MENU

Home फ्रेंडशिप डे होली

Thursday, October 24, 2019

शुभ मुहूर्त दिवाली पूजा , diwali,subh samaye

शुभ मुहूर्त दिवाली पूजा


कार्तिक महीने की अमावस्या के दिन दिवाली का पर्व मनाया जाता है. इस बार 2019 में 27 अक्टूबर को संपूर्ण भारतवर्ष में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. इसी दिन माता लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है.
इस दिन माता लक्ष्मी जी की कृपा हमारे घर-परिवार में सुख-समृद्धि प्रदान करती है इस दिन मां लक्ष्मी जी और श्री गणेश जी कि पुजा की जाती है और ये माना जाता है कि पुजा वाले दिन मां लक्ष्मी जी दीपो के उजाले में हमारे घर में प्रवेश करतीं हैं धन- वेभव लाती है।
आज ही के दिन भगवान श्री रामचंद्र जी वनवास पूरा कर अयोध्या वापस आये थे और अयोध्या वासियों ने उनके स्वागत में घी के दीपक जलाकर अयोध्या को रौशनी  से जगमगाया दिया था

अब हम आपको बता दें कि इस साल लक्ष्मी जी की पूजा का शुभ मुहूर्त योग क्या है।
लक्ष्मी पूजा मुहूर्त

18:42 से 20:11
प्रदोष काल- 17:36 से 20:11
वृषभ काल- 18:42 से 20:37
अमावस्या तिथि आरंभ- 12:23    27अक्टूबर
अमावस्या तिथि समाप्त- 09:08   28अक्टूबर

आईये हम सब मिलकर पूरे रिति-रिवाजों के साथ धुम-धाम से ये दिपावली का त्यौहार मनायें ।
और दीपों की रोशनी से अपना जीवन जगमगायें ।।

कृपा करके अपने आस पड़ोस में साफ-सफाई का ध्यान रखें और बच्चों पर भी विशेष ध्यान रखें उन्हें बम-फटाखों से दूर रखें बच्चों को बम-फटाखें न दे ।

आप सभी को दीपावली की रौशनी भरी शुभकामनाएं

Happy Diwali

No comments:

Post a Comment